अपने घर को करें इन आसान तरीकों से साफ...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2018

घर को साफ-सुथरा रखना चाहते है और अगर मौसम गर्मियों का हो तो घर की सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इस सीजन में मच्छर-मक्खियों प्रकोप होता हैं जो खाने-पीने की चीजों को खराब करते हैं। तो यहां हम आपके लिये लाये है कुछ कारगर टिप्स जिसेस आप अपने घर को आसानी से साफ कर सकेगीं। पूरे परिवार का स्वास्थ्य घर की साफ-सफाई पर निर्भर करता है। अत: घर का हाइजीनिक होना बहुत जरूरी है। साफ-सुथरा घर सकारात्मक तरंगों को परिपूर्ण करता है।
# 5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद