जल्दी मोटापा घटाने की चाहत है तो एक नजर इधर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Jan, 2017

यदि आपको लगता है कि
लाइपोसक्शन बिना मेहनत और पसीना बहाऐ पतला होने का आसान ऑप्शन है तो एक बार
और सोच लीजिए, यह तरीका अपनाने से कहीं ज्यादा बेहतर हे जिम में पसीने
बहाना।
लाइपोसक्शन के अंतर्गत सर्जरी की हैल्प से बॉडी के विशेष अंगों
की चर्बी निकाली जाती है। जो लोग आमतौर पर रेग्यूलर रूप से एक्सरसाइज करने
और संतुलित आहार का सेवन करने के बाद भी मोटापा घटाने में असमर्थ होते हैं,
वे लाइपोसक्शन का सहारा लेते हैं। लाइपोसक्शन की हैल्प से पेट के आस-पास
जांघ, गले, नितंब और बांहों के पीछे की चर्बी निकाली जाती है।
-> गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!