क्या देखें आपने दिव्या के नये स्टाइल और लुक्स...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Dec, 2017
   
        
        ग्लैमर जगत की 
चका-चौंध से भला कौन दूर रहने चाहता है। वैसे तो दिव्या कुमार खोसला एक 
फिल्म निर्देशक है लेकिन वे बॉलीवुड जगत किसी अभिनेत्रियों से कम नहीं है। 
आये दिन वे रैंप पर वॉक करती, इवेंट, अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आती हैं। हाल
 ही में दिव्या ने देसी लिबास में अपनी खूबसूरती तस्वीरों को इंस्टाग्राम 
पर साझा किया है। जिसमें दिव्या बहुत ही हसीन नजर आ हैं, आपको बता दें 
दिव्या सोशल मीडिया पर अपने नये-नये स्टाइल और लुक में नजर आती रहती हैं। 
तो आइये आगे की स्लाइड्स पर डालें एक नजर... आपको बता दें कि दिव्या की 
आगामी फिल्म बुलबुल में कई किरदार निभाती दिखेंगी। एक भूमिका में वह कथक 
नर्तकी की भूमिका में है तो दूसरी में वो पगडी पहने सिख की भूमिका में नजर 
आएंगी। इस किरदार के अनुसार सही दिखने के लिए उन्होंने बहुत ही खास तैयारी 
भी की हैं। फिल्म बुलबुल की शूटिंग शिमला में हुई है इस फिल्म में आशीष 
पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म में शिव पंडित और एली अवराम भी प्रमुख 
भूमिकाओं में हैं।		 
		 
		
#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज