उफ्फ्फ! दिशा का ये स्टाइल देख सब हीरोईन्स की लग जाएगी वाट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2017

लगता है दिशा पटानी ने तय कर लिया है कि आने वाले वक्त में उनके ही नाम का ढंका बजेगा ग्लैमर जगत में। आपको बता दें कि इन दिनों दिशा पटानी की चर्चा खूब हो रही। वह हाल ही में एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई थीं। हालांकि दिशा अपने रील लाइफ से अधिक रीयल लाइफ को लेकर बॉलीवुड गलियारों में सुर्खियों में अधिक रहती हैं।
दिशा पाटनी ने मिस इंडिया रनर-अप-बनने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। दिशा पटानी ने तेलुगू फिल्म में वरूण तेज के साथ लोफर में डेब्यू किया था। लेकिन वहीं दिशा पाटनी ने बहुत ही बोल्ड अवतार में फोटोशूट कराया है।
महेंन्द्र सिंह धोनी की लाइफ पर बन रही फिल्म में दिशा धोनी की एक्स गर्लफे्रंड के रोल नजर आयीं।
-> आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...