पति किस्म-किस्म के डरपोक किस्म में के पति
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2013
ऎसे पति दोहर किस्म के होते है अपनी पत्नी के डर की वजह से उसके सामने बोलने की भी हिम्मत इनमें नहीं होती लेकिन जब वे घर पर न हो तो यह अपनी पत्नी की खूब बुराई करते है तथा कमियों को भी गिनवाते है ऎसे पतियों को हम खतरनाक श्रेणी में रख सकते है। ऎसे पति की पत्नी अपना काम निकालवाना अच्छे से जानती है और बीमार हो जाने पर खूब सेवा भी करवा लेती है।