1 of 2 parts

सार्वजनिक रूप से अपमानित होने पर मर जाती हैं बच्चों की भावनाएँ, टूटता है भरोसा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Nov, 2021

सार्वजनिक रूप से अपमानित होने पर मर जाती हैं बच्चों की भावनाएँ, टूटता है भरोसा
सार्वजनिक रूप से अपमानित होने पर मर जाती हैं बच्चों की भावनाएँ, टूटता है भरोसा
अक्सर आप लोगों ने देखा होगा कि माँ-बाप अपने बच्चों को उनकी हर छोटी-बड़ी गलती के लिए डाँटते रहते हैं। इस कार्य को करते वक्त माँ-बाप यह तक भूल जाते हैं कि वह अपने बच्चे को दूसरे व्यक्तियों के सामने इस तरह से डाँट रहे हैं। माँ-बाप द्वारा अपने प्रति किए गए इस तरह के व्यवहार से बच्चे न सिर्फ आहत होते हैं अपितु वे अन्दर से टूट भी जाते हैं। उन्हें ऐसा महसूस होने लगता है कि उनका अपना कोई वजूद ही नहीं है। सार्वजनिक तौर पर बच्चों को डाँटने से उनके मानसिक स्वास्थ्य और क्षमताओं पर बुरा असर पड़ता है। कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाते हैं जहाँ बच्चे माँ-बाप की इस हरकत के चलते स्वयं को असुरक्षित व दबा हुआ महसूस करने लगते हैं। इससे बच्चे का वो विकास नहीं हो पाता जो प्राकृतिक तौर पर होता है।

बच्चों में नहीं होता आत्मसम्मान यह हमारी भूल है
हमें ऐसा महसूस होता है कि बच्चों में अपने मान-सम्मान की समझ नहीं होती है। यह सोच बिलकुल गलत है। इसी सोच के चलते हम बच्चों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित करते हैं। इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि आमतौर पर 3-4 साल की उम्र का होने तक बच्चों में आत्मसम्मान की भावना आनी शुरू हो जाती है। एक बार आत्मसम्मान की भावना आ जाने पर जब भी आप उन्हें सार्वजनिक रूप से किसी काम का दोषी ठहराते हैं, बुरा कहते हैं, डांटते हैं या मारते हैं, तो उन्हें मार से ज्यादा दुख अपनी बेइज्जती का होता है। इस वाक्ये को बार-बार दोहराया जाता है तो बच्चे आत्मसम्मान की कमी महसूस करने लगते हैं। इसलिए बच्चों को सार्वजनिक रूप से डाँटना, मारना, चिल्लाना नहीं चाहिए।

टूटता है माँ-बाप का भरोसा
बच्चों से माँ-बाप का रिश्ता गहरा होता है। यह रिश्ता आपसी भरोसे पर टिका होता है। जहाँ बच्चे को महसूस होता है कि यदि वह कहीं गलत होगा तो माँ-बाप उसका साथ देंगे। यह भरोसा ही बच्चे को माँ-बाप के साथ जोडक़र रखता है। यह भरोसा वक्त के साथ पैदा होता है। लेकिन जब कोई व्यक्ति बच्चों को सार्वजनिक रूप से डांटता, चिल्लाता या मारता है, तो इससे उस व्यक्ति के प्रति बच्चे का भरोसा टूटता है। ऐसे बच्चों के मन में यह बात आती है कि उनके अभिभावक उनकी इज्जत नहीं करते हैं।

बढ़ती है बगावत की भावना
असंतोष की वजह से बगावत का जन्म होता है। बेइज्जती अपमान असंतोष का सबसे बड़ा कारण होता है। जब बच्चा यह महसूस करता है कि उसके माँ-बाप उसकी गलती पर दूसरों के सामने उसे बेइज्जत करेंगे तो इससे उनमें बगावत की भावना उभरने लगती है। इस बगावत का असर यह होता है कि बच्चा अपने माँ-बाप के खिलाफ खड़ा होने लग जाता है। उसके अन्दर अपने लिए कुछ करने की भावना का विकास होता है। अगर बच्चे डर के मारे फैसले के खिलाफ नहीं भी खड़े हो पाते हैं, तो वो दूसरे तरीकों से इसका बदला चुकाते हैं जैसे- झूठ बोलना, धोखा देना, बिना बताए काम करना, कई बार जानबूझकर गलत काम करना।

#काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


सार्वजनिक रूप से अपमानित होने पर मर जाती हैं बच्चों की भावनाएँ, टूटता है भरोसा Next
Childrens feelings die after being humiliated in public, trust breaks , scolding children in public

Mixed Bag

  • Beauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यानBeauty Tips: यात्रा के दौरान बदसूरत लगती है स्किन, तो इन बातों का रखें ध्यान
    घर से बाहर निकलने पर धूप, धूल और मिट्टी की वजह से हमारा चेहरा गंदा हो जाता है और हमारी खूबसूरती कहीं छिप जाती है। खासकर ऐसा तब होता है जब हम ट्रेवल कर रहे होते हैं दोस्तों के साथ घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है ऐसे में जब हम ट्रैवल के लिए बाहर निकलते हैं तो चेहरे से जुड़ी कोई समस्याएं होती हैं। इतना ही नहीं मौसम का असर भी हमारी त्वचा पर नजर आने लगता है जिसकी वजह से एक्ने, डार्क स्पॉट्स और सनबर्न जैसी समस्या होती है। इसके अलावा ट्रैवलिंग के समय हमारी त्वचा को सफल करना पड़ता है ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Khasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायकाKhasta Kachori Recipe: घर पर आसान विधि से बनाएं खस्ता कचोरी, जानिए कैसे मिलेगा जायका
    अगर आप भी खाने पीने की शौकीन है और अपने परिवार के लिए कोई नई डिश ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज हम खस्ता......
  • Mother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैगMother Day Gift: मदर्स डे पर मम्मी को देना है गिफ्ट, तो मम्मी को दीजिए स्टाइलिश हैंडबैग
    घर की महिलाएं अपना पूरा समय परिवार की देखभाल में बिता देता है। ऐसे में हमें उनके लिए मदर्स डे का दिन खास बनाना चाहिए आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बच्चे बड़े होने के बाद कॉलेज और करियर के बीच में समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में घर में बैठी मां बोरियत महसूस करने लगती है अगर आप भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मम्मी के लिए खास तोहफा खरीदे तो उन्हें अच्छा महसूस होगा। अगर आपकी मम्मी फैशनेबल है तो उनके आउटफिट से मैच होता हुआ हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं।...
  • Beauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरीBeauty Tips: जानिए स्किन केयर का सही तरीका, सांवली त्वचा भी दिखेगी गोरी
    जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे इसका असर हमारे चेहरे पर दिखने लग जाता है इसके अलावा कई महिलाओं की त्वचा सांवली होती है। अगर आपकी त्वचा भी डार्क है तो आपको स्किन केयर का सही तरीका इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि आपकी त्वचा गोरी हो जाए। महिलाएं हमेशा ही खूबसूरत दिखना चाहती है इसके लिए वह क्या कुछ नहीं करती मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल करती हैं जो चेहरे पर बुरा प्रभाव छोड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्किन केयर के लिए सही तरीके और नेचुरल तरीके के बारे में बताएंगे।...

Ifairer