1 of 1 parts

चिकन की देसी चाट

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Mar, 2016

चिकन की देसी चाट
किचन में चिकन के कई देसी और अनूठे अंदाज में पके लजीज चिकन चाट रेसिपीज को बनाये ।
सामग्री-
बडे चिकन बे्रस्ट्स
2 इंच के चौकोर टुकडों में कटे हुए
2 छोटे टमाटर
बीज व रस निकालकर वेजेस में कटे हुए
1 शिमला मिर्च
बीज निकालकर में कटे हुए,
2 प्याज, वेजेस में कटे हुए
1 टीस्पून चाट मसाला
1 टीस्पून भुना जीरा पाउडर
1 टेबलस्पून भुना साबुत धनिया
दरदरा पिसा हुआ
4-5 साबुत लाल मिर्च
1/2 टीस्पून काला नमक
1 टीस्पून शक्कर, पिसी हुई
1 टेबलस्पून काली मिर्च दरदरी पिसी हुई
2 टेबलस्पून नींबू का रस
1 टेबलस्पून तेल।
बनाने की विधि-
एक पैन में तेल गर्म करें, इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च व लाल मिर्च डालें। इन्हें पारदर्शी होने तक लगभग एक मिनट पकाएं।
आधा कप पानी व आधा टीस्पून नमक में चिकन के टुकडे डालकर नर्म होने तक उबालें। अब चिकन व सब्जियों को मिलाएं।
सूखी सामग्रियां इन पर बुरकें, नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
ढंककर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें। ठंडा ही सर्व करें।
Chicken chaat recipe, how to make chicken chaat, recipe for chicken chaat, Indian most popular chicken chaat recipe, recipe in hindi

Mixed Bag

Ifairer