बदलते मौसम में बदले अपना लुक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2018

आपके लिए कुछ ऎसे ही टिप्स लाए हैं, जिन्हें अपने मेकअप में अपनाकर इस
रंगीन मौसम में आप भी रंगीन दिख सकती हैं। फिर चाहे वह दोस्तों के साथ
पिकनिक हो, ऑफिस की मीटिंग, या प्यार करने वालों के साथ एक डेट, सबके लिए
आप एकदम तरोताजा लग सकती हैं तो इस मौसम में हो जाइए तैयार, पुराने को नए
के साथ मिलाकर अपना खुद का सबसे अलग और बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के
लिए।
चेहरे की चमकअपने फेस की खूबसूरती को कायम रखना कौन
नहीं चाहता और मौसम के बदलने के साथ ही उसमें फर्क महसूस किया जा सकता है,
इसलिए जरूरी है कि यह बदलाव दूसरों को पता ना लग पाए। इसकी शुरूआत करें एक
अच्छे मॉइpराइजर के साथ अपने चेहरे को साफ करके। ध्यान रहे कि मॉइpराइजर
ऎसा होना चाहिए,जिसकी नमी आपकी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव कर
उसे धीरे-धीरे अपने चेहरे पर एक साफ ब्रश का इस्तेमाल कर लगाएं।
काले-घेरों, धब्बों और स्पॉट्स पर थोडा ज्यादा फाउंडेशन लगाएं, जिससे कि वे
छुप जाएं, पर यह ध्यान रहे कि जरूरत से ज्यादा भी ना हो जाए।
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे