कारपेट से घर को दें मखमली अहसास
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2013

आजकल बाजार में नए और अलग-अलग तरह के कई कारपेट मिलने की वजह से सही कारपेट का चुनाव करना थोडा मुश्किल है, पर कुछ बातौं को ध्यान में रखा जाए तो यह काम काफी आसान हो सकता है। मार्केट जाने से पहले अपना बजट और कारपेट का प्रकार यानी किस कमरे के लिए आप को कैसा कारपेट चाहिए तय कर लें। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछ कर कारपेट की अच्छी दुकान के बारे में भी पता कर लें। उस दुकान के स्टैन्डर्ड रेट को भी जान लें, ताकि ऎसा ना हो कि वहां पहुंच कर पता चले कि यह दुकान तो आप के बजट में है ही नहीं।