1 of 1 parts

कांस फेस्टिवल:दीपिका का दिखा बोल्ड लुक..तो हुमा नजर आई रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत..

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2018

कांस फेस्टिवल:दीपिका का दिखा बोल्ड लुक..तो हुमा नजर आई रेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत..
कांस फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक डिजाइनर आऊटफिट में नजर रही है, जिनके जरिए वह लोगों को खूब इम्प्रैस भी करती दिख रही हैं। इसके बाद उन्हें कांस में Chopard Party रखी गई, जिसमें कंगना, हुमा संग दीपिका भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। इस पार्टी में दीपिका Marcell Von Berlin के ब्लेक गाउन में स्टनिंग लग रही थी। उन्होंने इसके साथ सिंपल बन बनाया और डार्क आईमेकअप से अपने आप को बोल्डलुक दिया। इसके बाद उन्हें कांस में Chopard Party रखी गई, जिसमें कंगना, हुमा संग दीपिका भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। इस पार्टी में दीपिका Marcell Von Berlin के ब्लेक गाउन में स्टनिंग लग रही थी। उन्होंने इसके साथ सिंपल बन बनाया और डार्क आईमेकअप से अपने आप को बोल्डलुक दिया। 

दूसरी ओर  रेड कारपेट पर हुमा निखिल थंपी के पैंट सूट में नजर आई। अब कांस में हुमा का रेड हॉट लुक देखने को मिला। उन्होंने Alexander Arutyunov का स्लिट गाउन वियर किया था, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थी। गाउन के साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी। रेड लिपशेड और बोल्ड मेकअप हुमा के लुक को पूरा कर रहा था। फुटवियर की बात करें तो उन्होंने कलरफुल हील्स वियर की थी।  

#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !


Cannes 2018, deepika padukone, huma qureshi, looks beautiful…

Mixed Bag

  • Fashion Tips: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश, इन ड्रेस को करें ट्राईFashion Tips: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी सबसे स्टाइलिश, इन ड्रेस को करें ट्राई
    न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए स्टाइलिश ड्रेस जरूरी है। यह आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है और आपको भीड़ से अलग बनाता है। स्टाइलिश......
  • Relationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्सRelationship Tips: पति के लिए बनना है परफेक्ट वाइफ, तो फॉलो करें ये टिप्स
    पति के लिए परफेक्ट वाइफ बनना जरूरी है, क्योंकि यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है। परफेक्ट वाइफ बनने के लिए आपको अपने पति......
  • शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीपशरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है नींद की कमी, दिमाग लेने लगता है माइक्रो-स्लीप
    सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने बताया कि नींद की कमी शरीर को सर्वाइवल मोड में डाल देती है, जहां बायोलॉजी खुद कंट्रोल ले लेती है। उन्होंने बताया कि शरीर कैलेंडर या व्यस्तता का इंतजार नहीं करता। कम नींद आने पर वह स्ट्रेस सर्वाइवल मोड में चला जाता है, जहां बायोलॉजी कंट्रोल ले लेती है। कम नींद से दिमाग माइक्रो-स्लीप लेने लगता है। इसमें आंखें खुली रहते हुए 3-15 सेकंड के छोटे झपकी, जो सुरक्षा के लिए होती है। एक रात की कम नींद से कोर्टिसोल (स्ट्रेस हार्मोन) 37 प्रतिशत बढ़ जाता है, जिससे पेट की चर्बी, भूख, चिंता और इंसुलिन रेजिस्टेंस बढ़ती है।...
  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...

News

उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार
उच्चतम स्तर से सोना फिसला, चांदी का दाम 2.35 लाख रुपए प्रति किलो के पार

Ifairer