जन्माष्टमी पर बनाए खास चरणामृत-Charanamrit
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Aug, 2014

जन्माष्टमी पर अपने हाथों से इस प्रकार से बनाये चरणामृत।
सामग्री-
1/4 कप कच्चा दूध
1/4 कप दही
2 छोटे चम्मच चीनी का बूरा
1/2 छोटा चम्मच देसी घी
1 छोटा चम्मच शहद
8-10 तुलसी की पत्तियाँ
1 1/4 कप पानी ।
बनाने की विधि- दही को अच्छी तरह से फेंटें। इसमें घी, चीनी का बूरा, शहद और पानी मिलाएं। दूध और तुलसी डाल कर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें। किसी भी पूजन में उपयोग करें।