बुरी खबर: रीमा लागू का निधन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2017

80 और 90 के दशक की फिल्मों में मां के किरदार में निभाकर फेमस हुई रीमा
लागू आज सुबह निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार मौत की वजह हार्ट अटैक बताई
जा रही है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, रीमा (59) ने
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में आखिरी सांस ली। उन्हें
बुधवार आधी रात को यहां भर्ती कराया गया था। रीमा का पति विवेक लागू से
तलाक हो गया था और उनकी एक बेटी मृणमयी लागू (35) है जो फिल्म एवं थिएटर
कलाकार है।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार