करीना,ऐश,बिपाशा पर चढा रस्मो-रिवाज का रंग ...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2016
    
        
        घूंघट में बॉलीवुड कई खूबसूरत अभिनेत्रियों की जिंदगी में पिछले कुछ सालों में यह स्पेशल दिन आया है। करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी, जेनिलिया डीसूजा, ऐश्वर्या राय बच्चन, असिन और हाल ही में बिपाशा बासु। ये कुछ अभिनेत्रियां हैं जो बी-टाऊन की अभी तक की सबसे खूबसूरत दुल्हनों में शामिल हुई हैं।		 
		 
		
 विभिन्न क्षेत्रों की दुल्हनों का रूप अलग-अलग होता है, जो उनकी परंपराओं और संस्कृतियों का एक आईना है।
 शायद इसलिए बडे और छोटे पर्दें में हर रस्म और परंपराओं का ध्यान रखते हुए यहां कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों को उस रूप और ढंग में ढलना पडता है। 
कैसे तो आइये जानते हैं  आगे की स्लाइड्स देखते हैं...