ऐश्वर्या ही नहीं करीना को भी मिला मां बनने का सुख, 30 की उम्र के बाद
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Feb, 2017

35 की उम्र बाद प्रैग्नैंसी रिस्क की सम्भावना रहती हो, लेकिन अधिक उम्र में मदर बनने के ऐडवांटेज भी कम नहीं हैं। अकसर यह माना जाता है कि महिला का शरीर 20 से 30 साल की उम्र के बीच गर्भाधारण करना के लिए शारीरिक अवस्था में होता है। पर इस का अर्थ यह नहीं कि 35 के बाद वह मातृत्व का आनंद नहीं उठा सकती। ऐसे अनेक उदाहरण है जैसे-बॉलीवुड और हॉलीवुड ऐक्ट्रैस है जिन्हें मां बनने का सुख 30 की एज के बाद ही मिला है।
-> घरेलू उपाय से रखें पेट साफ