ऐसे करें: ठंड में बालों की देखभाल
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Nov, 2017

सर्दी का मौसम आते ही बालों का खराब होना एक आम समस्या है। सर्द मौसम के
प्रभाव से केशों की चमक खोने लगती है व केश रूखे हो कर बेजान से नजर आते
हैं। इस मौसम में सिर की त्वचा शुष्क होने से पपडीदार हो जाती है, जिससे
खारिश भी होने लगती है। लेकिन थोडी सी देखभाल से आप अपने बालों को स्वस्थ,
मजबूत और चमकदार बनाए रख सकती हैं।
ये टिप्स बना देगी लडकियों को आपका दीवाना..... #क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे