1 of 2 parts

अलग-अलग हैं चिंता और डिप्रेशन, एक नजर इनके अन्तर पर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Nov, 2021

अलग-अलग हैं चिंता और डिप्रेशन, एक नजर इनके अन्तर पर
अलग-अलग हैं चिंता और डिप्रेशन, एक नजर इनके अन्तर पर
वर्तमान में हर दूसरे शख्स से यह सुनाई देता है कि वह चिंता का शिकार है या फिर वह डिप्रेशन का शिकार हो गया है। अधिकांश लोग चिंता और डिप्रेशन (अवसाद) को एक ही मानते हैं। जबकि यह दोनों अलग-अलग हैं। चिंता कोई बीमारी नहीं है। यह एक भावना है, जिसमें आप खुद को मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत ही दबा हुआ महसूस करते हैं, यह किसी भी स्थिति या कारण की वजह से हो सकती है। लोग कई बार उम्मीदों के पूरे न होने या किसी से कोई अपेक्षा पूरी न होने या किसी अपने से दूर जाने के कारण भी चिंता करने लगते हैं। आज की रोजमर्रा की जिंदगी में तनाव, टेंशन, चिंता, फ्रिक जैसे शब्द आम हो गए हैं क्योंकि, आजकल हर कोई इन समस्याओं से घिरा हुआ खुद को पाता है।
डिप्रेशन (अवसाद) यह एक ऐसा तनाव है, जिससे व्यक्ति लंबे समय से ग्रस्त होता है। इसमें व्यक्ति खुद को बहुत ही डिप्रेस्ड और दबा हुआ महसूस करता है। यह किसी भी पूर्व समय में घटित घटनाओं की वजह से होता है। जिस घर में कोई व्यक्ति या महिला डिप्रेशन की बीमारी से ग्रस्त होता है वहाँ कभी सुकून चैन महसूस नहीं होता है। एक व्यक्ति के पीछे पूरा परिवार उसे भुगतता है। चिंता और अवसाद (डिप्रेशन) दोनों ही मानसिक पीड़ा है और इनके लक्षण भी लगभग एक जैसे होते हैं। हालांकि, यह दोनों ही एक दूसरे से बहुत अलग हैं।

आइए डालते हैं एक नजर डिप्रेशन और चिंता पर...

1. चिंता हमेशा वर्तमान कारणों को लेकर होती है। वर्तमान में यदि आप किसी विषय को लेकर परेशान हैं तो यह आपकी चिंता का कारण हो सकता है जबकि डिप्रेशन अर्थात् अवसाद पूर्व में घटित हो चुके कारणों से होता है। अवसाद में व्यक्ति तभी पड़ता है जब वह बार-बार अपने अतीत में झांकता है जहाँ उसे कुछ न कुछ ऐसा दिखाई देता है जो उसके मनमुताबिक नहीं होता है, इसी के चलते वह डिप्रेस्ड हो जाता है।

2. चिंता वर्तमान में चल रही समस्या का समाधान होते ही दूर हो जाती है, जबकि अवसाद (डिप्रेशन) लंबे समय तक रहता है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अवसाद से उभर पाते हैं। अवसाद से उभरने का एक ही तरीका है वह यह कि यदि आप इस बीमारी से ग्रस्त हैं तो आप स्वयं को पिछली बातों से उभारते हुए स्वयं को व्यस्त रखने का प्रयास करें। साथ ही व्यक्तियों की कही गई बातों पर बिलकुल गौर न करें।

3. यदि चिंता का इलाज नहीं किया जाता, तो व्यक्ति तनावग्रस्त और चिंता विकार जैसी दिक्कतों का सामना करता है। वहीं दूसरी ओर डिप्रेशन उर्फ अवसाद का इलाज नहीं किया गया, तो व्यक्ति के भीतर खुद को हानि पहुंचाने के विचार आने लगते हैं। हालांकि ऐसा बहुत कम होता है। ज्यादातर ऐसे मामलों में व्यक्ति अपने परिजनों से किसी न किसी बात पर उलझता है। वह यह सोचता है कि जिस तरह से मैं परेशान हो रहा हूं वैसे ही दूसरा भी हो।

4. चिंता या तनाव के कारण एड्रेनालाइन का स्तर बढ़ जाता है लेकिन, अवसाद में मस्तिष्क में थकान बढ़ जाती है। चिंता यदि कम हो, तो वो लाभदायक भी साबित हो सकती है लेकिन, डिप्रेशन से सिर्फ नुकसान ही होता है। चिंता के कारण स्पष्ट होते हैं लेकिन, अवसाद का कोई भी कारण हो सकता है।

5. चिंता को समाज सहज नजरिए से देखता है लेकिन, अवसाद को सामाजिक रूप से अपमानजनक माना जाता है। लगातार चिंता करते रहने से इंसान एंजाइटी का भी शिकार हो जाता है। एंजाइटी का शिकार हो चुका इंसान बहुत ज्यादा चिंता करता है। अगर कोई शख्स कम से कम 6 महीनों के समय में अधिकांश दिन, या तो अपने स्वास्थ्य, काम, सामाजिक बातचीत, रोजमर्रा की परिस्थितियों के बारे हद से ज्यादा सोचता है और परेशान रहता है तो यह एक बहुत ही गंभीर लक्षण है कि वो चिंताग्रस्त है।

#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


अलग-अलग हैं चिंता और डिप्रेशन, एक नजर इनके अन्तर पर Next
Anxiety and depression are different, take a look at their difference , depression, stress

Mixed Bag

  • Fashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्सFashion Tips: दिवाली के दिन दिखना है खूबसूरत, तो फॉलो करें ये टिप्स
    दिवाली के दिन खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। इस दिन महिलाएं अपने घर को सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाना पसंद करती हैं। वे अपने बालों को स्टाइलिश तरीके से सजाती हैं, मेकअप करती हैं, और नए और आकर्षक कपड़े पहनती हैं। दिवाली के दिन महिलाएं अपने लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उसके साथ एक बढ़िया आउटफिट होना चाहिए। आजकल दिवाली पर लड़कियों को सिंपल कुर्ता भी बहुत पसंद आ रहा है।...
  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......

News

जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने
जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने

Ifairer