कमाल के उपाय:आकर्षक फिगर की चाह अब...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2017

अगर हम रास्ते से जा रहे है और कोई ऐसी लडकी जिसका चेहरा तो बहुत खूबसूरत है, लकिन फिगर बेडौल है हमारे सामने से निकलती है ता हम देखकर भी अनदेखा कर आगे बढ जाते हैं। लेकिन उसी लडकी के स्थान पर कोई ऐसी लडकी सामने से निकल जाए, जिसका चेहरा-मोहरा तो सामान्य हो, लेकिन फिगर बडी सुडौल व आकर्षक हो तो अपने आप ही हमारी आंखें उस लउकी पर जाकर ठहर ही जाती है।
#तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज