1 of 1 parts

AAICLAS में निकली रिक्त 372 पदों पर भर्तियां

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Nov, 2018

AAICLAS में निकली रिक्त 372 पदों पर भर्तियां
एएआई कार्गोलॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) ने सिक्योरिटी स्क्रीनर के रिक्त पडे 372 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

पद का नाम : सिक्योरिटी स्क्रीनर।
पदों की संख्या : 372 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ हिंदी, अंग्रेजी बोलने एवं क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आयु सीमा :
अभ्यर्थी की आयु 45 उम्र से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


aaiclas vacancy 2018,aai cargo logistics and allied services company ltd vacancy,aaiclas security screeners vacancy,aaiclas jobs,aaiclas security screeners job notification 2018,govt jobs

Mixed Bag

Ifairer