7 घरेलू टिप्स:त्वचा रहे फूलों-सी खिली,चमकदार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017

अगर चाहती हैं खिली-खिली रंगत और फूलों-सी ताजगी। लेकिन धूप और धूल-प्रदूषण के कारणचेहरे की रौनक कहीं खाती जा रही है। सौंदर्य उत्पाद अपनाने से भी स्किन का खोया निखार वापस नहीं मिल पाता है। आपकी इस समस्या को दूर करने के लिये हर बता रहें हैं कुछ घरेलू नस्खे। जिन्हें आजमाकर आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार हो जायेगी।