7 फैशन ट्रेंड- इन कलर्स से गॉर्जियस लुक पाएं
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2015

चटख रंगों से सजने वाला मौसम आ चुका है। इस सुहाने मौसम में तेज और भडकीले रंगों को पहनने का मजा ही कुछ होता है लेकिन जब मौसम का मिजाज रोमांटिक है साथ ही अपने पूरे शबाब पर भी, ऎसे में डार्क रंग आपको और भी हॉट लुक देते हैं। वहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों फैशन के नाम पर आगे रहती हैं। आजकल स्पेशल कलर्स का ट्रेंड खूब जोरों पर है। फिल्मी हसीनाओं पर कैसे छाया इन कलर्स का खुमार आइये जानते हैं।