6 घरेलू टिप्स:निखार को हां दाग-धब्बों को ना
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Feb, 2016
    
        
        आप अपनी खूबसूरत को संवारने के लिए आप कई चीजों पर ध्यान देती है, जिनमें सबसे एहम है बेदाग दमकती त्वचा, चेहरे की त्वचा पर कोई दाग धब्बा अभी दस दिन पहले ही तो उसकी चेहरे की स्किन पर इतने कीलें दाग धब्बे नजर आ रहे थे और पिंपल्स से चेहरा बहुत खराब हो चुका था, चेहरे की ऎसी रंगत देखकर सभी की निगाहें उसी पर ठहर गई।
तो आइए जानते है किस तरह इन हर्बल प्रॉडक्टस के इस्तेमाल द्वारा हम अपनी त्वचा और बालों में निखार ला सकते हैं।