5 विंटर सीजन टिप्स:दिन बेहद छोटे कैसे करें काम पूरे
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Oct, 2015

सर्दियों का सुहावना मौसम सभी को बहुत लुभाता है, पर इसमें सबसे बडी मुश्किल यह होती है कि दिन बेहद छोटे होते हैं। इससे हमारी दिनचर्या बहुत ज्यादा प्रभावित होती है। ऎसे में कामकाजी महिलाएं के लिए सही ढंग से समय प्रबंधन करना किसी चुनौती से कम नहीं होता। आखिरकार उन्हें ऑफिस से लेकर घर तक की सारी जिम्मेदारियां जो निभानी होती हैं। तो आइये जानने की सर्दियों के मौसम में आप कम समय में काम को कैसे मैनेज करें-