शादी के दिन ये 5 बातें सोचती हैं लडकियां!
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Sep, 2015

हर ल़डकी के जीवन में एक वो दिन जरूर आता है जब उसे अपने माता-पिता के घर को छो़डकर अपने पति के साथ नई जिन्दगी की शुरूआत करनी होती है। वैसे तो पुरूषों के लिए भी विवाह का अर्थ उतना ही गंभीर होता है जितना एक महिला के लिए, दोनों का ही जीवन पहले से अलग होने वाला होता है। इस खास दिन से जु़डे लडकियों के कई अरमान होते हैं। वैसे सभी का सोचना यही होता है कि जैसे ही लडकी की शादी के दिन नजदीक आते हैं तो उसका ध्यान शादी की शॉपिंग पर होता है और वह मन ही मन में हनीमून की प्लानिंग कर रही होती है लेकिन ऎसा नहीं हैं कि वह सिर्फ इस बारे में ही सोचती हैं। इसके अलावा भी उनके दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही होती हैं, जिसके सामने आने पर रिश्ता टूट भी सकता है।
आईए जानते है कुछ ऎसी ही बातें:-