रेड कॉर्पेट पर ऐश्वर्या ने दिखाया Red Hot Look
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2017

70वें कान फिल्म फेस्टिवल में दो दिन तक बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपना जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या राय राल्फ एंड रसो (Ralph & Russo) का लाल रंग का गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। इस मौके पर ऐश के साथ बेटी आराध्या भी नजर आईं। आप देख सकते हैं आराध्या काफी क्यूट लग रही हैं। ऐश्वर्या राय 16वीं बार कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलीं लेकिन उनका ये साल शानदार रहा।
#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...