डब्ल्यूटीसी फाइनल पर बोले विहारी, मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 May, 2021

डब्ल्यूटीसी फाइनल पर बोले विहारी, मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहता
लंदन। भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में खेलने के महत्व को देखते हुए वह इस मौके को हाथ जाने नहीं देना चाहते हैं। विहारी पिछले महीने ही इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में वर्कशायर के लिए खेले थे और अब वह साउथम्टपन में 18 से 22 जुलाई तक न्यूजीलैंड के साथ होने वाले डब्ल्यूटीसी का फाइनल के लिए भारत की 20 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

आईसीसी ने टिवटर पर एक वीडियो पास्ट किया है, जिसमें विहारी ने कहा,  मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। लेकिन आप ज्यादा उत्सुकता दिखाना नहीं चाहते।

उन्होंने कहा,  ऐसी स्थिति में इसके महत्व को देखते हुए आप इस मौके को हाथ से भी जाने नहीं देना चाहते। एक खिलाड़ी होने के नाते विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए खेलना हमेशा से शानदार एहसास रहा है।

विहारी चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे पर जनवरी में चोट लग गई थी। हालांकि उसके बाद से उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिए सात मैच खेले हैं। (आईएएनएस)


सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Mixed Bag

Ifairer