दिल्ली में अवैध तरीके से बेचे जा रहे 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 May, 2021

दिल्ली में अवैध तरीके से बेचे जा रहे 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त
नई दिल्ली। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उसने 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर को जब्त किया है जिन्हें मनमाने तरीके से काफी उंची दरों पर बेचा जा रहा था। दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल भाटिया ने कहा कि क्षेत्र में गश्त के दौरान यह पता चला कि लोधी कॉलोनी में नेगे जू रेस्तरां और बार खुला था और वहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी।

उन्होंने कहा रेस्तरां की तलाशी लेने के बाद एक व्यक्ति लैपटॉप पर बैठा पाया गया । उसे ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के आर्डर मिल रहे थे। परिसर की तलाशी लेने पर 9 लीटर और 5 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के 32 बक्से मिले । इसके अलावा थर्मल स्कैनर के एक बक्से और एन 95 मास्क के बक्से मिले।

भाटिया ने कहा कि सत्यापन के बाद पाया गया कि रेस्तरां और बार का मालिक नवनीत कालरा है।

उन्होंने कहा कि आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आवश्यक वस्तु अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम और चार आरोपी व्यक्तियों, गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को हिरासत में लिया गया।

भाटिया ने कहा कि विस्तृत पूछताछ पर, आरोपियों ने खुल्लर फार्म, मंडी गांव में अपने गोदाम के बारे में खुलासा किया।

उन्होंने कहा, आगे की जांच पर, एक खोज की गई और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की 387 और इकाइयाँ बरामद की गईं, जो काले बाजार में अत्यधिक दरों पर बेची जा रही थीं, उन्होंने कहा, इन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के कुछ चालान भी मिले जिससे पता चलता है कि ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर 70,000 रुपये से अधिक में बेचे जा रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि कुल 419 ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर जब्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है और कालाबाजारी करने वाले इस नेटवर्क से जुड़े कुछ और लोगों का पता लगाया जा रहा है।
(आईएएनएस)

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

  • Health Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधानHealth Tips : सर्दियों में लोग क्यों करते हैं सीने में दर्द की शिकायत, यहां जानिए आयुर्वेद में क्या है समाधान
    मौसम में परिवर्तन का सीधा असर मानव शरीर पर पड़ता है और शरीर की नसें संकुचित होने लगती हैं। ठंड की वजह से फेफड़ों में भी संकुचन बढ़ जाता है और सर्द हवा छाती में कफ की वृद्धि कर देती है, जिससे सीने में दर्द होना, सांस लेने में परेशानी, बोलने में परेशानी और सीने में खिंचाव भी महसूस होता है। ये सभी छाती में जकड़ने के लक्षण हैं, जो बड़े से लेकर बच्चों तक को परेशान करते हैं।...
  • Home Remedies :  प्रदूषण से घुट रहा है दम, सांस लेना भी है मुश्किल…कारगर हैं ये घरेलू उपायHome Remedies : प्रदूषण से घुट रहा है दम, सांस लेना भी है मुश्किल…कारगर हैं ये घरेलू उपाय
    आयुष मंत्रालय ने श्वसन स्वास्थ्य के लिए कुछ प्रैक्टिकल और सरल उपाय सुझाए हैं। पहला उपाय है गर्म खारे पानी से गरारे करना। इससे गले की जलन, खराश और संक्रमण कम होता है। रोजाना सुबह-शाम गुनगुने पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से प्रदूषण के कण गले में जम नहीं पाते और सांस की नली साफ रहती है।...
  • Home Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभHome Remedies : सर्दियों में औषधि की तरह है कुलथी की दाल, शरीर को देती है अनगिनत लाभ
    उत्तराखंड और दक्षिण भारत में कुलथी की दाल की पैदावार होती है और ये वहां की थाली का मुख्य आहार भी है। इसे हॉर्स ग्राम भी कहते हैं। आयुर्वेद में साधारण सी दिखने वाली दाल को औषधियों गुणों से भरपूर माना जाता है और सर्दियों में इसका सेवन बहुत लाभकारी माना गया है। कुलथी की दाल की तासीर गर्म होती है, और ये वात और कफ को भी संतुलित करने में मदद करती है। तो चलिए, आज आपको कुलथी की दाल के सेवन के फायदे बताते हैं।...
  • Health Advice : सुबह की एक सही शुरुआत बदल सकती है पूरा दिन, रोजमर्रा की इन आदतों से सेहत में लाए सुधारHealth Advice : सुबह की एक सही शुरुआत बदल सकती है पूरा दिन, रोजमर्रा की इन आदतों से सेहत में लाए सुधार
    आयुर्वेद के मुताबिक, दिन की शुरुआत गर्म पानी से करनी चाहिए। यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है और पाचन तंत्र को सक्रिय करता है। इससे अग्नि, यानी पाचन शक्ति, मजबूत होती है। अगर इसमें थोड़ा नींबू निचोड़ लिया जाए, तो इसका असर और बढ़ जाता है। यह आदत धीरे-धीरे शरीर की सफाई में मदद करती है और वजन संतुलन में भी सहायक हो सकती है।...

Ifairer