1 of 1 parts

यंगस्टर्स फैशन के बदलते रंग

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Sep, 2012

यंगस्टर्स फैशन के बदलते रंग
ड्रेस हमेशा से हमारे फैशन स्टेटमेंट का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। यही वजह है कि सबसे ज्यादा प्रयोग हमारी डे्रसेज पर ही किये जाता है। तो क्या आप भी बदलते हुए सीजन के लिए बेस्ट डे्रस तलाश रही हैं, तो आप इन टिप्स को अपना कर अपने लिए परफैक्ट ड्रेस चूज कर सकती हैं। आपको स्टाइलिश ड्रेसेज पहनने का पसंद है, तो आपको बता दें कि मौसम कुछ परिवर्तन हो चुका है और इसी के साथ ड्रेसेज का ट्रेंड भी बदल गया है। अगर वॉर्डरोब अपडेट कर रही हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही अपनी खरीदारी करें।
प्रिंट्स छाये फैशन में
इस सीजन में प्लेन ड्रेसेज की बजाय प्रिंटेड ड्रेसेज फैशन में हैं। इनमें आप चौ़डे प्रिंट की ड्रेस ले सकती हैं। उनमें भी मल्टिकलर्ड प्रिंट्स की ड्रेसेज सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। दरअसल, ऎसी ड्रेसेज आपके बैग और शूज से आसानी से मैच कर जाती हैं। आप ड्रेस पर ट्राइबल प्रिंट्स से लेकर लहरिया जैसे प्रिंट्स डिजाइन करवा सकती हैं।
बॉडी फिटेड डे्रेसज हैं आरामदायक
लूज ड्रेसेज गर्मी में ही जंचती हैं और इस सीजन में आप बॉडी फिटेड ड्रेसेज आराम से पहन सकती हैं। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आप छोटे प्रिंट्स वाली ड्रेसेज ही लें। फिटेड ड्रेसेज में फिगर उभरकर आता है। इनमें आप टी-शर्ट, फिटेड स्कर्ट, शर्ट व ट्यूनिक वगैरह ले सकती हैं। वहीं, इसके साथ पेंसिल फिटेड जींस व कैप्री भी खरीद सकती हैं।
ब्राइट शेड्स
अगर आप प्रिंटेड ड्रेसेज नहीं चाहती हैं, तो ब्राइट कलर की ड्रेस चुन सकती हैं। ब्राइट शेड्स में ऑरेंज, पिंक व रेड खास हैं। इसके अलावा, ब्राइट ब्लू भी इस सीजन के लिए पर्फेक्ट हैं। इन कलर्स की ड्रेसेज बहुत सुंदर लगती हैं।
नी-लेंथ डे्रस की बढती डिमांड
अगर आप वेस्टर्न ड्रेसेज लेना चाहती हैं, तो नी-लेंथ ड्रेस ले सकती हैं। इस समय नवयुवतियों को नी-लेंथ ड्रेस बहुत पसंद आ रही हैं। इसी कारण नी-लेंथ ड्रेस की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है। इसमें भी डिफरेंट कट्स व पैटर्न बाजार में मौजूद हैं। वहीं, आप सूट वगैरह ट्राई करना चाहती हैं, तो फिटेड नी-लेंथ सूट पहन सकती हैं। इन्हें आप लेगिंग्स और कैप्री के साथ भी पहन सकती हैं। वेस्टर्न ड्रेसेज में वन पीस में ट्यूनिक व बलून ड्रेस ट्रेंड में हैं। साथ ही लॉन्ग टी-शर्ट अच्छा ऑप्शन है।
ड्रेस कॉम्बिनेशन
आप अगर प्रिंटेड ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ प्लेन जैकेट या फिर मैच करता हुआ प्लेन स्टोल ले सकती हैं। वहीं, प्रिंटेड ड्रेस के साथ एक ही कलर की जूलरी पहन सकती हैं। इस सीजन में टॉप टु बॉअम मैचिंग का टेंड नहीं है। आप फुटवेयर्स, बैग व जूलरी को डे्रसेज से हल्का-फुल्का ही मैच करें। प्लेन ड्रेस के साथ कलरफुल जूलरी पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन है।
फैब्रिक में ऑप्शन
इस मौसम में आप हर टाइप के फैब्रिक पहन सकती हैं। इसमें वेलवेट से लेकर क्रेप तक कैरी किया जा सकता है। इसके अलावा, नेट, जॉर्जेट, शिफॉन व लेस वगैरह भी आप पहन सकती हैं।

Mixed Bag

Ifairer