यू आर इन लव 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2013
    
        
        आप हर समय उसके आस-पास रहेेने का बहाना ढूंढने लगे। हर रास्ते, हर जगह पर जब आपकी आंखें उसको ही तलाशने लगे। जब आप अपने बारे में कम, किसी खास के बारे में ज्यादा सोचें। उसकी पसंद-नापसंद का खास ख्याल रखें। अपना नुकसान करके भी उसका अच्छा करने की चाह हो। उसकी खुशियों के लिए अपनी खुशियों को कुर्बान करने लगे। जब हर दुआ में आप सिर्फ आप उसका प्यार मांगे। जब आपको उसकी खूबियों के साथ उसकी उसकी कमियां भी अच्छी लगने लगें और आप उसमें किसी सुधार की चाह किए बगैर उसे उसी रूप में स्वीकारने को तैयार हों। आपको उसका हंसना-मुस्कुराना, छेडना, गुस्सा करना, रूठना-मनाना सब कुछ अच्छा लगने लगे। किसी के आंख का कतरा एक दर्द बनकर दिल में भर आता है और इस एहसास को सिर्फ जिया जा सकता है, जब ये कहना बहुत मुश्किल हो जाए। जब हर मुलाकात में नयेपन का एहसास हो और मन खुशियों से भरा रहे। जब किसी के साथ बिताए गए एक-एक पल को अपका जहन में कैमरे की तरह रिकॉर्ड करें और ये सारी तस्वीरें फिल्म की तरह एक बार नहीं, बार-बार चलती हों तो मान लें यू आर इन लव।