1 of 1 parts

घर में भी महिला ऑफिस में भी महिला

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Mar, 2013

घर में भी महिला ऑफिस में भी महिला
आज की भागदौड भरी लाइफ में वर्किग वुमन के रूप में महिलाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है। सामाजिक तोर पर महिला ने घर और परिवार दोनों को सम्भाला है, मगर इस उधेडबून के बीच में वह उलझ-सी गई है। जब उसे दोहरी लाइफ में पारिवारिक सहयेग नहीं मिलता तो उसकी इच्छाएं दम तोडने लगती हैं। ऎसे में परिवार के सदस्यों का रूखा व्यवहार महिला को कमजोर व असहाय बनाता है, जिससे वह टूट जाती है।

कुछ टिप्स


ऎसी दिनचर्या बनाएं जिसमें आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिन्दगी को वक्त दे सकें।

महिलाओं को समझना होगा कि खुद पर काम का ज्यादा बोझ ना डालें, वरना मैनेज करना मुश्किल होगा।

आप कोई सुपरवुमन नहीं हैं, बल्कि एकवर्किग वुमन है, जो चुनौतियों को स्वीकर कर कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से करना जानती है, मगर खुद की अवहेलना और तिरस्कार नहीं। साथ ही ऑफिस के फालतू के कामों को कैसे टालना है यह भी समझें।

घर के कामों में परिवार के सदस्यों और बच्चों की हैल्प जरूर लें।

जो काम ना आता हो उसे प्यार से मना करना सीखें।

पति और परिवार के सदस्यों को महिला का सहयोग करना बेहद जरूरी होता है, आखिरकर महिला अगर घर के बाहर निकलती हैं, तो इसलिए कि पति के साथ-साथ वह भी परिवार को खर्च उठा पाएं। साथ ही मनचाही जौब्ज करने का शौक भी पूरा कर पाएं।

Mixed Bag

Ifairer