1 of 1 parts

यह आराम का मामला है

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Sep, 2012

यह आराम का मामला है
डिजाइनर ड्रेस आपके व्यक्तित्व को पूरी तरह बदल सकती है। कुछ ड्रेसेज आपकी खूबसूरती को तो बढ़ा देती हैं, लेकिन आरामदेह नहीं होतीं। कुछ कप़डे बेहद कंफर्टेबल होते हैं, यह तो आप जानते ही हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि आपके कप़डे आपको बीमारी भी दे सकते हैं और आपकी बीमारियां दूर भी कर सकते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि दिल की बीमारी, डायबिटीज, त्वचा संबंधी रोग, हाइपरटेंशन जैसी आज की बीमारियों से ल़डने में आपके कप़डे मददगार हो सकते हैं।
यह कोई नई ईजाद नहीं है, वैदिक काल की ईजाद है। 5000 साल पहले भारतीयों ने ऎसे कपडे तैयार कर लिए थे, जो न सिर्फ आरामदेह थे, बल्कि बीमारियों से ल़डने में भी सहायक होते थे। तब आज की तरह कप़डे न केमिकल तैयार किए जाते थे, न ही मशीनों से।
आज समय में फैशन डिजाइनर भी ऎसे वस्त्र बनाने की कोशिश करते हैं जिससे बीमारियों का खतरा ना रहे, डिजाइन किए वस्त्र उसी वैदिक पद्धति से तैयार किए गए हैं और बीमारियों से बचाने की उतनी ही ताकत रखते हैं। इन कप़डों को तैयार करने में औषधियों का प्रयोग किया जाता है। आदिवासी इलाकों से औषधियां मंगाई जाती हैं।

Mixed Bag

Ifairer