1 of 1 parts

महिला-पुरूष कभी दोस्त नहीं हो सकते

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Sep, 2012

महिला-पुरूष कभी दोस्त नहीं हो सकते
लंदन। एक नए शोध में पता चला है कि पुरूष कभी भी महिलाओं के सिर्फ दोस्त नहीं हो सकते। शोधकर्ताओं का कहना है कि पुरूषों की महिलाओं के साथ दोस्ती सिर्फ यौनाकषर्ण के कारण ही होती है। डेलीमेल" की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तरफ महिलाएं पुरूषों के साथ दोस्ती को निष्काम भाव से लेती हैं। वे उनसे कुछ ज्यादा की उम्मीद तभी करती हैं जब उनका स्वयं का रिश्ता मुश्किल में हो।
1989 की हॉलीवुड फिल्म व्हेन हैरी मेट सैली" भी इसी बात को बताती है। फिल्म में हैरी की भूमिका निभा रहे बिली कि स्टल सैली की भूमिका में मेग रेयान से कहते हैं,एक लडका-लडकी कभी भी दोस्त नहीं हो सकते क्योंकि इस रिश्ते में सेक्स का कुछ न कुछ अंश रहता ही है।" इस सव्रेक्षण में 88 युवा जो़डों को शामिल किया गया था।
शोध में पुरूषों में महिला मित्रों के प्रति आकषर्ण की प्रवृत्ति ज्यादा दिखी, चाहे वे किसी के साथ संबंध में थे अथवा नहीं।
हालांकि पहले से ही किसी पुरूष के साथ रिश्ते में बंधी महिला और एक अकेली महिला में भी पुरूष मित्रों के प्रति आकषर्ण का यही स्तर देखा गया। ज्यादातर महिलाएं वैसे पुरूषों में कम ही रूचि लेती हैं जो पहले से ही किसी के साथ संबंध में हो।

Mixed Bag

Ifairer