1 of 1 parts

वाइन की लम्बी चौडी बोतलों से सजाएं अपना घर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2012

वाइन की लम्बी चौडी बोतलों से सजाएं अपना घर
वाइन की लंबी और चौडी बोतले हमेशा से ही आकर्षण का केन्द्र रही हैं। कुछ लोग इन बोतलों को फेकने की बजाए अपने फ्रिज में पानी भर कर रखने के लिये उपयोग करते हैं, क्योंकि यह देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं। वहीं पर कई लोग ऎसे हैं जो वाइन की बोतल पर नेट का कपडा बांध कर उसे शोपीस बना लेते हैं।
आप वाइन की बोतलों को घर में सजाने के काम में प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिये बस आपको केवल क्रीयेटिव आइडिया की जरूरत है और कछ नहीं। यह बहुत ही सरल और सस्ता सा काम है जिसे अधिकतर घरों में महिलाएं करना पसंद करती हैं। यदि आपका भी शौक खराब बोतलों से अच्छी अच्छी चीजे बनाना है तो देखिये यहां पर दिये गए टिप्स।
बोतलों से सजावट सेंटरपीस
सुंदर वाइन की बोतल को आप बडी ही बाखूबी के साथ एक सेंटरपीस की तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे ग्रीन चार्ट पेपर, सितारों और स्टोन से सजाइये।
कलरफुल फूलदान
वाइन की बोतल को अपने मन-पसंद डिजाइन में पेन्ट कीजिये। फूलदान पर यदि फूल बनाएं जाएं तो और भी अच्छा रहेगा।
फ्लोवर स्टैंड
सूखे फूलों को आप खाली बोतलों में सजा सकती हैं। बोतल में खूब सारे पत्थर भर दीजिये और फिर सूखे खडे फूल।
डायनिंग टेबल सेंटरपीस
डायनिंग टेबल पर काली रंग की वाइन बोतल रखिये। इस पर नेट का कपडा बांधिये और कुछ पंखुडियां चिपकाइये।

Mixed Bag

News

द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत
द जर्नी ऑफ वुमन इन सिनेमा- माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा संग खास बातचीत

Ifairer