क्या है मानसिक लव मेकिंग...
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Nov, 2014
    
        
        अक्सर लोग सोचते हैं कि हम एक अच्छे प्रेमी हैं और प्यार करने की कला में माहिर हैं। लेकिन क्या यह पूर्णत: सत्य है। क्या आप और हम हमेशा अपने साथी को संतुष्ट करने में सफल रहते हैं, क्या हमने हर बार ध्यान रखा है कि हमारे पार्टनर की पसंद और नापसंद क्या हैं क्यों हम एक दूसरे के प्रति अत्यधिक प्रेम होने के बाद भी संबंधों में मानसिक संतुष्टि का अनुभव नहीं कर पाते हैं। क्यो हममें से अधिकांश लोग अपना शारीरिक सुख तो पा लेते हैं लेकिन कहीं न कहीं अपने साथी की भावनाओं की उपेक्षा कर देते है शायद इन सवालों ने आपको सोच में डाल दिया होगा और अगर इन प्रशों के जवाब में आपके मन के किसी कोने से ये आवाज आई है कि हां शायद कभी ना कभी कहीं ना कहीं हम अपनी इस जिम्मेदारी से चूक गए हैं तो सबसे पहले आपको इसका कारण जानना होगा।