1 of 1 parts

काम के साथ लुक से भी करें इंप्रेस [वीकली ड्रेस कोड]

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Mar, 2012

काम के साथ लुक से भी करें इंप्रेस  [वीकली ड्रेस कोड]
जब आप ऑफिस जाएं तो आपके काम के साथ-साथ आपका लुक भी अच्छा होना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपको वीकली ड्रेस कोड के बारे में बता रहे हैं। जिससे आप अपने काम के साथ साथ अपने लुक से भी सबको इंप्रेस कर सके।
सोमवार हफ्ते की शुरूआत कंफर्टेबल ड्रेस से की जाए। ट्राउजर व शर्ट परफेक्ट चॉइस रहेगी। इसमें न्यूट्रल टोन में सेमी फिट पैंट लें। नेवी ब्लू,ब्राउन या चारकोल ग्रे जैसे कलर्स चुनें या फिर क्लासिक बटनवाली फिटेड शर्ट के साथ पिन स्टाइप पैंट पहनें। इस ड्रेस में अधिक ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो मैटेलिक ग्रे, मिड नाइट ब्लू जैसे शेड्स के टॉप पहनें। अपने आउटफिट से मैच करती एक्सेसरीज चुनें। इसके साथ रेड कलर का लेदर बैग लें।
मंगलवार यदि आप फेमिनिन लुक चाहती हैं,तो अपनी पसंद की किसी अच्छे कलर में सेमी फिटेड ए लाइन स्कर्ट पहनें। हैवी फैब्रिकवाला ड्रेस हो, तो अच्छा है। इसके साथ ब्राइट रेड या लाइम ग्रीन ककलर का स्टोल लें। वेस्ट कोट न पहनें। फुटवेयर के तौर पर वेजज (सैंडल)सिलेक्ट करें।
बुधवार वीक में एक बार कॉर्पाेरेट लुकवाले डे्रस पहनें। इसके लिए टेरी वूल या लायक्रा फैब्रिक में फिटेड ड्रेस पहनें। ब्राइट कलर,जैसे - फुशिया पिंक कलर का स्कार्फ लें कोर्सेट बेल्ट पहनें, जो आपकी बॉडी शेप को हाईलाइट करेगा। एक्सेसरीज में ब्लैक लेदर बैग और वेजेज चुनें।
गुरूवार यूं तो वकिंüग वूमन अधिकतर वेस्टर्न ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन साडी एवरग्रीन रहती है। ऑफिस के लिए रस्ट, मेहंदी ग्रीन,ब्राउन आदि कलर्स की कॉटन साडी पहनें। वीक में एक बार इस तरह ट्रेडिशनल आउटफिट में आप सबसे अलग और खास लगेंगी।
शुक्रवार फ्यूजन फैशन ने ट्रेडिशनल सलवार-कमीज को एक नया लुक दिया है। ऎसे में आप सिगरेट पैंट के साथ कुर्ता पहनें और साथ में फ्लोरल स्कार्फ लें। साथ ही हल्की एम्बेलिशमेंट वाली फुटवेयर पहनें। इससे आप खूबसूरत और आकर्षक दिखेंगी।
शनिवार वीकेंड ड्रेसिंग के लिए जींस बेस्ट ऑप्शन है। स्किनी या रेग्यूलर फिटवाली जींस को साटिन शर्ट और वेस्ट कोट के साथ पहनें।
रविवार संडे यानी आराम करने का दिल आज आप अपनी पसंद का कोई भी ड्रेस पहन सकती हैं, फिर चाहे वो इंडो-वेस्टर्न,जींस-कुर्ता,सलवार-कमीज,ट्राउजर लेगिंग्स कुछ भी हो, बस,आपकी कम्फर्ट और पसंद मायने रखती है। याद रखें कि आपको ऑफिस वेयर के लिए अधिक खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस,कुछ सिलेक्टिव डे्रसेस से ही आप हर रोज एक नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए अपने वॉर्डरोब में इंडो-वेस्टर्न कुर्ती,नी-लेंथ स्कर्ट,फिटेड शर्ट सेमी फिट ट्राउजर,सिगरेट कट पैंट्स, वेस्ट कोट, कॉटन साडी, स्कार्फ/स्टोल, ओवरसाइज बैग,वेजेज,स्टाइलिश फुटवेयर आदि शामिल करने होंगे।

Mixed Bag

Ifairer