जानिये: मदर्स डे के बारे में कुछ रोचक बातें 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2017
   
        
        उपसंहार : धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व, मां के कारण ही है। 
मां के जन्म देने पर ही मनुष्य धरती पर आता है और मां के स्नेह दुलार और 
संस्कारों में मानवता का गुण सीखता है। हमारे हर विचार और भाव के पीछे मां 
द्वारा रोपित किए गए संस्कार के बीज हैं, जिनकी बदौलत हम एक अच्छे इंसान की
 श्रेणी में आते हैं। इसलि मातृ दिवस को मनाना और भी आवश्यक हो जाता है। हम
 अपने व्यस्त जीवन में यदि हर दिन न सही तो कम से कम साल में एक बार मां के
 प्रति पूर्ण समर्पित होकर इस दिन को उत्सव की तरह मना सकते हैं।
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में