1 of 1 parts

इन उपायों को आजमाकर पाएं मुंह के छालों से छुटकारा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Mar, 2021

इन उपायों को आजमाकर पाएं मुंह के छालों से छुटकारा
यह बात हम सभी जानते है कि वर्तमान में मुंह में छाले होने एक आम समस्या हो गई है। हारमोन्स में बदलाव की वजह से ये समस्या पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं का अधिक होती है। अक्सर छाले अपने आप ही कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। इनके निकलने के कई वजह हो सकती हैं। पेट के साफ न होने और खाना खाते समय अचानक दांतों से मुंह के अंदर की झिल्ली के कट जाने से छाले हो जाते हैं।

बचाव के उपाय

(1) नींबू को आधा काटें, इसे छाले पर लगाएं, इससे थोडी जलन तो होगी, परंतु यह सुन्न हो जाएगा, जो अच्छा है। आखिर में थोडा शहद छाले पर लगाएं।

(2) शरीर की सफाई, संतुलित भोजन और पीने के साफ पानी पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है।

(3) कुछ दिनों तक लगातर विटामिन सी और विटामिन बी12 की गोलियां खाएं।

(4) माउथवाश का प्रयोग करें-कई बार कुल्ला करने से यह आपके मुख में बढने वाले जीवाणुओं को साफ करता है और इसके साथ-साथ कई मामलों में छाले में दर्द से राहत देता है। किसी बिना नुस्खा घोल का उपयोग करें, कोई भी माउथवाश इस प्रयोजन के लिए कार्यकारी है। सुबह और शाम कुल्ला करें और हो सके तो दिन के खाने के बाद भी कुल्ला करें।

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


mouth ulcers, relieved from mouth ulcers,5 home remedies,reason for change in hormones

Mixed Bag

Ifairer