इस बदलते मौसम से बचने के टिप्स
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2013
    
        
        बदलते मौसम का असर बॉडी पर बुरा प्रभाव डालती है, जिससे बीमारी का होना लज्मी हैं। मौसम का प्रभाव हमारे शरीर पर इतना पडता है कि 
कभी सर्दी जुकाम, खांसी व बुखार आदि हो जाता है। हमेशा रहने वाले खांसी-जुकाम की वजह से व्यक्ति उन वायरसों का शिकार हो जाता है। जिनकी प्रतिरोधात्मक क्षमता उसके शरीर में नहीं होती। जहां धूल उडती है, और ठंड में ठंडी हवाएं चलती हैं। वहां इन बीमारियों का असर जल्दी फैलता हैं।  बर्फबारी वाले इलाकों में भी खांसी-जुकाम की समस्या ज्यादा रहती है वहां ज्यादा देर तक बर्फ में रहने वालों के जूतों के अंदर पांव नम हो जाते है जिस वजह से खांसी-जुकाम की समस्या हो जाती है।