टिप्स जिससे घर को साफ करना होगा आसान 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2013
    कमरा-
        
        कमरा- अगर आपका घर सेमी फर्निश है तो उसमें आपको बेड और गद्दा साथ में मिलेगा लेकिन आपको किसी का प्रयोग किया हुआ गद्दा यूज नहीं करना चाहिये। कद्दा और बेड को 2-3 घंटे सूरज की धूप दिखा दे जिससे बैक्टीरिया मर जाए। कमरे में शेल्फ के अंदर पहले न्यूजपेपर बिछाये और फिर कपडे आदि रखें।
जमीन- घर की जमीन को बेकिंग सोड या फिर नींबू का रस मिले हुये पानी से साफ करें। आप चाहें तो कुछ बूंदे वाइट वेनिगर की भी प्रयोग कर सकती हैं। इससे टाइल्स बिल्कुल चमक उठेगे।