शादी के बाद यह उपाये अपनाएं 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Nov, 2013
    
        
        आज के भागदौड की लाइफ में समय की सबसे अधिक कमी है। खासतौर पर जब दोनों ही जौब करते हों। रिश्तों में गरमाहट बनाये रखने के लिए जरूरी है, कि चाहे कम ही सही पर क्वालिटी टाइम दें। इससे आप ज्यादा संतोष और सुरक्षित महसूस करेंगे। काम व घर के बीच संतुलन बनाये रखें। जीवन में कुछ वक्त खराब भी आजा है, उस समय एकदूसरे का साथ ना छोडे तथा कुछ चीजों को हल्के में लेना भी सीखना चाहिए। आपस के लडाई झगडों को भी अधिक लम्बा ना खीचें बल्कि जल्दी खत्म करने की ही कोशिश करें।