तापसी पन्नू का फिर से चला जादू
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2017
    
        
        पंजाबी परिवार में जन्मी और साउथ की 
फिल्मों खूब धमाल मचाने वाली तापसी पन्नू इन दिनों बॉलीवुड जगत खूब 
सुर्खियों में बटोर रही हैं। तापसी ने एक डियो का ऐड किया है दिल बेईमान है
 जो खूब चर्चा में रहा था। इस विज्ञापन में तापसी की मादकता के आगे किसी का
 भी दिल बडी सहजता से बेईमान हो सकता है। तापसी ने बहुत कम वक्त में ही 
साउथ की फिल्मों में खूब नाम कमाया है। उन्हें बोल्ड किरदार निभाने से भी 
कोई परहेज नहीं है। हाल ही में तापसी ने द अंडर मैग्जीन और एशियास्पा 
मैग्जीन जुलाई 2017 के लिए फोटोशूट कराया है। दोनों पत्रिका के कवर पेज पर 
तापसी बेहद हसीन नजर आ रही हैं। 
#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में