1 of 4 parts

दांपत्य जीवन: जब "हम" की जगह ले ले "मैं"

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jan, 2019

दांपत्य जीवन: जब "हम" की जगह ले ले "मैं"
दांपत्य जीवन: जब
जब दाम्पत्य जीवन में "हम" की जगह "मैं" ले लेता है तो रिश्ते की नैया डगमगाने लगती है और क्लेश होना रोज की बात हो जाती है। लेकिन यदि पति-पत्नी दोनों ही थोडी सी सूझ-बूझ और धैर्य से काम लें तो उनका रिश्ता एक खूबसूरत मोड लेकर दूसरों के लिए आदर्श बन सकता है।

बच्चों की जिम्मेदारी : पहले मम्मियों के घर में रहने के कारण बच्चों को बाहर घुमाने-फिराने की जिम्मेदारी पापा की होती थी। अब पापा-मम्मी साथ घूम रहे हों तो भी बच्चो मां के बजाय पापा की गोद में नजर आते हैं। इतना ही नहीं, बच्चों की नैपी चेंज करने से ले कर बोतल से दूध पिलाने में भी पुरूष खूब रूचि ले रहे हैं। उनका मानना है कि मां बनने की तरह बाप बनना भी चुनौतीपूर्ण और खुशियों भरा होता है। लगभग कई महिलाएं भी मानती हैं कि उनके पतियों को बच्चों को नाश्ता कराना, मुंह धुलवाना, नहाना-धुलाना और उनके साथ समय बिताना भी अच्छा लगता है।

#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


दांपत्य जीवन: जब "हम" की जगह ले ले "मैं" Next
couple stress, Some basic contact problems, couple stress elasticity, couple stress elasticity

Mixed Bag

Ifairer