1 of 1 parts

स्मार्ट मनी के कुछ सेविंग टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Dec, 2012

स्मार्ट मनी के कुछ सेविंग टिप्स
इस बढती महंगाई और बदलते लाइफस्टाइल ने हमारे खचोंü को काफी हद तक बढा दिया है। ऎसे में फिजूलखर्ची को कम करना और पैसे बचाना जरूरी हो गया है। तो आइये जानते है कुछ स्मार्ट मनी के बारे में, जिन्हें अपना कर आप अपने खर्चा को कम कर सकते हैं और बचत भी बचत भी कर सकते हैं।

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है, इसलिए घर बैठे हम ऎसा सामान भी खरीद लेते हैं, जिसकी हमें जरूरत नहीं होती, इसलिए सबसे पहल अपने ऑनलाइन अकांउट्स से अपना क्रेडिट कार्ड नंबर हटाएं।

 डिनर या लंच बाहर करने की बजाय घर का बना हैल्दी खाना खाएं।

आवश्यकता ना होने पर घर की सारी टयूब लाइट्स और शैंडेलियर बंद रखें। इसकी जगह एनर्जी सेविं्रग सीएलएफ लाइट्स का प्रयोग करें।

शॉपिंग पर जाने से पहले ही जरूरी सामान की लिस्ट बना लें।

 बडे-बडे स्टोर्स व मॉल्स में मिलनेवाले डिस्काउंट ऑफर का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।

यदि घर के सभी लोग मोबाइल का यूज करते हैं, तो लैन्डलाइन डिसकनेक्ट करवा दें।

यदि आप फिल्म देखने के शौकीन हैं, तो इवनिंग शोज की बजाय वीकेंड में मॉर्निग के सस्ते शोज भी देख सकते हैं।

बच्चो को केवल खास अवसर पर ही उपहार दें। नहाते समय जब गरम पानी की जरूरत हो, तभी गीजर ऑन करें।

किताबें पढने का शौक है, तो बुक्स खरीदने की बजाय लाइब्रेरी की मेंबरशिप लेकर वहां से बुक्स इशू करवा लें।

 रेग्युलर डीवीडी खरीदने की बजाय डीवीडी स्टोर के मेंबर बनें।

Mixed Bag

Ifairer