1 of 1 parts

घर में बनाएं टेरेस गार्डन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Mar, 2012

घर में बनाएं टेरेस गार्डन
  • टेरेस गार्डन को घर, बहुमंजिला इमारत और कम्यूनिटी टेरेस पर भी आसानी से विकसित किया जा सकता है। यदि आपके घर में आंगन या बालकनी है तो यह भी टेरेस गार्डन के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।
  •  आंगन घर के बाहर ऎसी खुली जगह है जिसका प्रयोग आप रिलेक्स होने के लिए, कुछ देर सुकून से बैठने के लिए या गार्डनिंग आदि कार्यो के लिए करते हैं।
  •   टेरेस गार्डन से आप अपने घर के बाहर आंगन का या खुली जगह का सदुपयोग कर सकते हैं।
  •  पौधों को लगाने के लिए स्पिलर्स या बाजार में मिलने वाले हैंगिंग पॉट का प्रयोग करें तथा इन्हें टेरेस के किनारों पर सही तरीके से रखें। लैवेंडर, फ र्न और कोरेओप्सिस टेरेस गार्डन में लगाए जाने वाले पौधों के बेहतर विकल्प हैं।
  •  थ्रम्पेट वाइन, हनीसकल और कुकुम्बर कुछ इस तरह के पौधे हैं जिन्हें लगाकर आप अपने गार्डन की खूबसूरती और प्राइवेसी दोनों को ही बरकरार रख सकते हैं।
  • गार्डन में बैठक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक टेबल के दोनों ओर कम से कम 3 फ ीट का स्थान जरूर छोडे। उसके बाद ही पौधे लगाना शुरू करें। जिससे कि गार्डन में आपकी बैठक व्यवस्था में पौधे अवरोध न बने।
  •  गार्डन में हल्का, आरामदायक व मौसम से प्रभावित न होने वाला फर्नीचर लगाएं।
  • गार्डन की खूबसूरती बढाने के लिए आप कॉर्नर में एक छोटा फव्वारा भी लगा सकते हैं।

Mixed Bag

Ifairer