1 of 1 parts

सादगी से झलकती सुन्दरता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Jan, 2013

सादगी से झलकती सुन्दरता
फैशन वल्र्ड में वक्त के साथसाथ बहुत तेजी से बदलाव आया है नएनए फैशन के ड्रेसेज ट्रेंड में आए, तो वहीं बालों के फैशन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। आज की महिलाएं अपने फैशन और खूबसूरती को लेकर काफी जागरूक हो गई हैं। यही कारण है कि कभी कर्ली हेयर का जमाना तो कभी स्ट्रेट हेयर कर और कभी नैचुरल हेयर का दौर चलन में आ रहा है। पर बदलते वक्त की मांग के अनुसार बालों के स्टाइल में नएनए उपयोग हो सामने आ रहे हैं।

हेयर स्ट्रेटनिंग ये वेवी और कर्ली बालों को सीधा करने का एक रासायनिक ट्रीटमैंट हे। इस में एक कैमिकल प्रक्रिया होती है, जिससे बालों को एक न्यू स्टाइल दिया जाता है। कम कर्ली बालों को प्रैसिंग के द्वारा हमेशा के लिए ट्रीटमैंट दिया जाता है। बालों पर हेयर स्ट्रेटनिंग करने का तरीका पहले बालों को शैम्पू से अच्छे से धोया जाता है। फिर उसके बाद ड्रायर की सहायता से 50 से 55 प्रतिशत ड्राई किया जाता है। इसके बाद बालों में एस सल्यूशन लगा कर 5 मिनट तक बालों को वैसा ही रहने दिया जाता है। फिर पूरे बालों में कौंब कर के नंबर 1 स्ट्रेटनिंग क्रीम लगर कर 25 मिनट तक लगी रहने दी जाती है। ड्राई हेयर में यह क्रीम कम से कम 3 मिनट तक ही लगा कर रखनी होती है। फिर इसे कुनकुने पानी से धो दिया जाता है। तौलिए से बालों को 50 प्रतिशत सुखा कर हल्के गीले बालों मेंसीरम लगाया जाता है। बालों में प्रैसिंग करने से पहले बालों हीट प्रोटैक्टर लगाया जाता है। यह बालों को हानिकारक रसायनों से सुरक्षा प्रदान करता है। ज्यादा कर्ली बालों में पहले प्रैसिंग की जाती है। पै्रसिंग बालों को छोटेछोटे भागों में बाटं कर की जाती है। बाल ग्रोथ के विपरीत। इसके बाद 2 स्ट्रेटनिंग क्रीम बालों में लगाकर 10 मिनट बाद बालों को धो दिया जाता है। पहला क्रीम बौंड बालों को सीधा करती है और दूसरा यदि फिर भी कुछ बाल बौंड रह गए हों तो उन्हें अच्छी तरह सीधा करती है। स्ट्रेटनिंग क्रीम के बाद न्यूट्रीलाइजर लगाया जाता है। बालों को धोने के बाद पूरी तरह सुखा का 5 मिनट बाद बिना शैम्पू के धो दिया जाता है। इसके बाद बालों को ड्राई कर के हेयर कोड स्पे्र करते हैं। फिर बडे दांतों वाले कौंब से पूरे बालों में कौंब करते हैं जिससे सल्यूशन पूरे बालों में अच्छी तरह फैल जाए, सल्यूशन को 5 मिनट तक लगाए रखते हैं। इसके बाद दोबारा हीट प्रोटैक्टर लगाकर बालों को ज्यादा से ज्यादा भागों में बांट कर पै्रसिंग की जाती है। अब आप के बाल एकदम स्टे्रट दिखाई देंगे।

Mixed Bag

Ifairer