शहद में समाए हैं अद्भुत गुण
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 May, 2014
आज की महिला स्वयं केा स्वस्थ और आकर्षक बनाए रखना चाहती है, पर इस अति व्यस्त जीवनशैली में उसके पास अपने लिए पर्याप्त समय नहीं होता। नतीजतन सेहत और त्वचा पर उम्र का असर जल्द ही दिखने लगता है। वजन बढना, कार्य क्षमता में कमी, अनावश्यक थकान महसूस करन, त्वचा का बेजान और निस्तेज दिखाई देना अчाद बढती उम्र के ऎसे लक्षण हैं जिनसे महिलाओं का आत्मविश्वास कमजोर पडने लगता है।