1 of 1 parts

बालों को बचाएं ठंड से

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Dec, 2012

बालों को बचाएं ठंड से
सर्दी का मौसम आते ही बालों का खराब होना एक आम समस्या है। सर्द मौसम के प्रभाव से केशों की चमक खोने लगती है व केश रूखे हो कर बेजान से नजर आते हैं। इस मौसम में सिर की त्वचा शुष्क होने से पपडीदार हो जाती है, जिससे खारिश भी होने लगती है। लेकिन थोडी सी देखभाल से आप अपने बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाए रख सकती हैं। बाल और सिर की स्किन की साफसफाई जाडे में सामान्यत: बालों को स्कार्फ या कैप से कवर किया जाता है। इस से ठंड से तो बचाव हो जाता है, पर बालों को बांधे रखने से तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं, जिस से केश ऑयली व चिपचिपे हो जाते हैं। बालों को साफ रखने के लिए शैम्पू करें लेकिन रोजरोज नहीं। ऑयली बालों को शैम्पू किए बिना तत्काल अच्छा लुक देने के एिल बेबी पाउडर बालों पर छिडकें व कंघा कर के केश बांध दें। यह एक इंस्टैंट कंडीशनर की तरह है, जिससे बाल ऑयली व चिपचिपे नहीं लगेंगे। बाल धोने से पहले या तो सिर पर जमा डैन्ड्रफ की पपडी को ब्रश से झाड दें या फिर इसे दूर करने के लिए किसी कठोर एंटी डैंड्रफ ट्रीटमैंट का प्रयोग करें। कैसे सुखाएं बालों को आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में लोग अपने केश सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का ज्यादा यूज करते हैं जबकि होना इस के विपरीत चाहिए। पहले से ही रूखेसूखे बालों की ब्लो ड्राइंग कने से वे और भी खराब हो जाते हैं। ड्रायर करते समय हेयर ड्रायर को कूल सेटिंग पर रखें। हालांकि ठंड के मौसम में यह थोडा मुश्किल लगेगा, पर उसके बाद आप के बालों में जो चमक नजर आएगी वह सब भुला देगी। कंघी करते समय बालों को सुलझाने के लिए चौडे दांतों वाले कंघे का यूज करें और गीले बालों में कंघी ना करें। रूखे बाल अक्सर इस मौसम में कंघी करते हुए आपस में चिपक जाते हैं। पतले बालों में भी यह समस्या आती है। इसे दूर करने का एक तरीका यह है कि कंघे पर थोडा सा हेयर स्प्रे डाल लें। साथ ही लकडी के कंघे से इस समस्या को दूर किया जाता है। प्लास्टिक के कंघे के साथ यह समस्या ज्यादा आती है।

Mixed Bag

Ifairer