1 of 1 parts

क्या, कब और कहां से खरीदें...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Sep, 2012

क्या, कब और कहां से खरीदें...
शॉपिंग करने के शौकीन बेसब्री से बरसात का इंतजार करते हैं, क्योंकि इस समय हर तरफ सेल की धूम होती है। कम कीमत में मनचाही चीज खरीदने का इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है। सेल का सही फायदा उठाने के लिए आपको कौन-से ट्रिक्स आजमाने चाहिए? आइये जानते हैं कुछ स्मार्ट टिप्स-
अगर खरीदें सेल से
डिजाइनर साडी, लाइट वेट लहंगा-चोली या अनारकली डे्रस, जिन्हें आप त्यौहार, शादी-ब्याह, फैमिली फंक्शन आदि में पहन सकती हैं। चिकन का व्हाइट कलर का कुर्ता या टयूनिक, जिसे आप जीन्स, सलवार, चूडीदार के साथ अलग-अलग तरह से पहन सकती हैं। साथ ही व्हाइट कुर्ते को आप किसी भी कलर के साथ मिक्स एण्ड मैच करके पहन सकती हैं। कोल्हापुरी चप्पल, गोल्डन व सिल्वर सैन्डल्स। लिटिल ब्लैक डे्रस जिसे आप किसी  पार्टी में पहनकर जा सकती हैं। अच्छी फिटिंग वाली ब्रांडेड जीन्स, जो हर समय आपका साथ निभाएगी। विंटरमें पहने जाने वाले कपडे, जैसे-जैकेट काडिँगन, बूट्स, शॉल आदि। ये लम्बे समय तक काम आते हैं और जल्दी आउट डेटेड भी नहीं होते।
अगर आप टे्रडिशनल आउटफिट पहनना पसंद हैं तो
हैवी दुपट्टे खरीदकर आप उन्हें सलवार-कमीज, लहंगा-चोली,जैकेट आदि खरीदकर आप इन्हें साडी, लहंगा, स्कर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं। इसी तरह सेल में आप क्लच, बैग, सैन्डल, ज्वैलरी, वॉच आदि का कलेक्शन इकटा कर सकती हैं। आपको जिस कलर के लैगिंग की जरूरत हो, सेल में उस कलर का ब्रांडेड लैगिंग खरीदकर आप उस कमी की पूरा कर सकती हैं। डल गोल्ड, सिल्वर जैसे ऑल टाइम फेवरेट कलर के कॉर्सेट, चोली, जैकेट आदि खरीदकर आप इन्हें साडी, लहंगा, स्कर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं। टयूनिक खरीदना बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि इसे आप जीन्स, पैन्ट और चूडीदार के साथ पहन सकती हैं।
बनजाएं स्मार्ट शॉपर
सेल में शुरू होते ही पहुंच जाएं, ताकि आपको पूरा स्टॉक देखने को मिले और आप अपनी पसंद की चीज आसानी से खरीद सकें, वरना बाद में कभी साइज नहीं मिलता, तो कई बार स्टॉक खत्म हो जाता है। आप प्लेन ब्लैक, रेड, ब्लू आदि कलर की डे्रस को भी मिक्स एण्ड मैच करके पहन सकती हैं। यदि बाय बन गेट वन ऑफर चल रहा है और आपको दे चीजें नहीं चाहिए, तो आपनी फे्रंड के साथ शॉपिंग के लिए जाइए और दोनों एक-एक चीज खरीद लीजिए। सबसे पहले लिस्ट बना लें कि आपको कौन-कौन-सी चीजें खरीदनी हैं? ऎसा करने से आप बेवजह की खरीददारी से बच जाएंगी। सेल में खरीददारी करते समय ब्रांडेड जीन्स, जैकेट, बैग, शूज, इनर वेयर, फॉर्मल पैन्ट, शर्ट, वॉच, सनग्लसेस, क्लच, कॉकटेल रिंग आदि को प्राथमिकता दें। इन्हें आप काफी समय तक यूज कर सकती हैं और इससे आपको सेल में कम कीमत में अच्छी चीजें खरीदने की संतुष्टि भी मिलती है।

Mixed Bag

Ifairer