1 of 1 parts

रूप चौदस पर ऐसे दिखे सबसे अलग, इन तरीकों से निखारें अपनी खूबसूरती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2019

रूप चौदस पर ऐसे दिखे सबसे अलग, इन तरीकों से निखारें अपनी खूबसूरती
हिंदू धर्म में रूप चौदस का दिन महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। यह दिन महिलाओं के लिए खुद को निखारने का समय होता है। क्योंकि दिवाली की साफ-सफाई लगभग अब हर घर में महिलाएं पूरी कर चुकी होती हैं। ऐसे में अब बारी है चेहरे को निखारकर आने वाले त्योहारों में सबसे खूबसूरत और अलग दिखने की। इस दिन महिलाएं अपने रूप यौवन को संवारने के लिए श्रृंगार करती है। इस दिन आपको किस तरह अपनी सुंदरता का ध्यान रखना है, आइए जानते है।
पारंपरिक तरीका...
रूप चौदस पर उबटन लगाने की परंपरा है। ये सब जानते है कि दिवाली की सफाई और खरीदारी के बीच अपना ध्यान रखने का वक्त कम ही मिल पाता है। ऐसे में आपकी त्वचा पर डस्ट और डलनेस नजर आने लगती है। इस दिन आप बाजार से उबटन लाकर लगा सकती हैं या घर पर बेसन, सरसों तेल, हल्दी, चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर खुद भी उबटन तैयार कर सकती हैं। इसे पूरे शरीर पर लगाएं और सूखने पर नहा लें। फर्क आप खुद महसूस करेंगी।

कच्चे दूध से साफ करें त्वचा...
अपनी स्किन में नई जान भरने के लिए आप कच्चे दूध का उपयोग करें। दिन में नहाने के बाद अपने चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर छोड़ दें फिर घर के बाकी काम निपटाने के बाद अपना चेहरा ताजे पानी से धो लें।

अपने चेहरे के साथ ही आप कच्चा दूध अपनी गर्दन, हाथ और पैरों पर भी लगा सकती हैं। रात को कच्चा दूध लगाएं और जब यह सूख जाए तब सो जाएं। फिर सुबह उठकर नहाते समय इसे क्लीन कर लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा में नई चमक आ जाएगी। रुखापन दूर होगा और आपकी स्किन हेल्दी और सॉफ्ट बनेगी।

स्किन क्लिनिंग के लिए...
घर के काम और साफ-सफाई के दौरान हम खुद को कितना भी कवर करके रखें डस्ट और कीटाणु हमें पकड़ ही लेते हैं। ऐसे में इनसे पूरी तरह मुक्ति पाने के लिए अपने बालों से लेकर पूरी बॉडी पर गुलाबजल में नींबू मिलाकर लगाएं। नींबू और गुलाबजल से आप अपने सिर और बालों की सुंदरता भी निखार सकती हैं। इस मिश्रण को शरीर और बालों में 30 मिनट लगाए रखने के बाद स्नान कर लें। इस प्रयोग से आपको सन टेन और पिंपल्स से भी राहत मिलेगी।

#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


roop chaudas easy beauty tips,beauty tips of festive season,beauty tips,lifestyle,diwali,diwali 2019,deepawali,deepawali 2019,roop chaudas,naraka chaturdashi or roop chaudas 2019

Mixed Bag

  • ऐसा होना चाहिए वेलेंटाइन मेकअप लुक, नहीं हटेगी पार्टनर की नजरऐसा होना चाहिए वेलेंटाइन मेकअप लुक, नहीं हटेगी पार्टनर की नजर
    वेलेंटाइन मेकअप लुक में आपको अपने चेहरे को आकर्षक और रोमांटिक बनाने के लिए कुछ विशेष टिप्स का पालन करना चाहिए। सबसे पहले, अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें और फिर एक हल्के फाउंडेशन का उपयोग करें। इसके बाद, अपनी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए एक हल्के शेड की आंखों की शैडो और मस्कारा का उपयोग करें। अपने होंठों को आकर्षक बनाने के लिए एक हल्के शेड की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का उपयोग करें। अंत में, अपने चेहरे को एक आकर्षक और रोमांटिक लुक देने के लिए एक हल्के ब्लश का उपयोग करें।...
  • इन टॉपिक्स पर बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए बात, पड़ेगा बुरा असरइन टॉपिक्स पर बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए बात, पड़ेगा बुरा असर
    बच्चों के सामने गलत बातें नहीं करनी चाहिए। बच्चे अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी हर बात को अपने जीवन में अपनाने की कोशिश करते हैं। अगर माता-पिता बच्चों के सामने गलत बातें करते हैं, तो बच्चे भी उन्हें अपने जीवन में अपनाने लगते हैं। इससे बच्चों के व्यक्तित्व पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए, माता-पिता को अपने बच्चों के सामने गलत बातें नहीं करनी चाहिए। उन्हें अपने बच्चों को सही और अच्छी बातें सिखानी चाहिए ताकि वे अपने जीवन में सही और अच्छे निर्णय ले सकें।...
  • घर में बिल्कुल न रखें ये चीजें, हो सकती है कैंसर जैसी बीमारीघर में बिल्कुल न रखें ये चीजें, हो सकती है कैंसर जैसी बीमारी
    खाने की एक चीज जिसे घर में नहीं रखना चाहिए, वह है प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर। प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर में खाना रखने से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स खाने में मिलकर हमारे शरीर में पहुंच सकते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, घर में प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर का उपयोग न करें और इसके बजाय ग्लास या स्टील के कंटेनर का उपयोग करें। इससे आपका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम होगा।...
  • किचन में रखी चीजों का चेक कर लीजिए एक्सपायरी डेट, स्टोर करने का बेहतर तरीकाकिचन में रखी चीजों का चेक कर लीजिए एक्सपायरी डेट, स्टोर करने का बेहतर तरीका
    किचन में रखी एक्सपायरी डेट की चीजों को चेक करते रहना बहुत जरूरी है। एक्सपायरी डेट की चीजें खाने से हमारे स्वास्थ्य को......

Ifairer