1 of 1 parts

ताकि रिश्ते में बनी रहे मिठास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Sep, 2012

ताकि रिश्ते में बनी रहे मिठास
आप चाहते हैं कि आपकी रिलेशनशिप में हमेशा प्यार बना रहे, तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को ना केवल समय दें। बल्कि उसे समय-समय पर सरप्राइज भी देते रहें। इससे आपकी लव लाइफ में प्यार बढ़ता जाएगा। तारीफ करते रहें किसी की तारीफ हमेशा खुशामद के लिए ही नहीं की जाती। कॉम्प्लीमेंट एक ऎसी चीज है, जो बिना एक पैसा खर्च कराए, किसी को आपका गुलाम बना सकती है। पार्टनर को यह उम्मीद होती है कि उनका सॉलमेट उसके अच्छे काम, अच्छी ड्रेसिंग या अच्छे लुक्स की तारीफ करे। क्या आपको झूठ बोलना नहीं आता कोशिश करके तो देखिए जनाब! फर्क तुरंत नजर आएगा आपको।
बुके और प्यारा-सा सरप्राइज
बहुत दिन हो गए और आप रूटीन लाइफ जीए जा रहे हैं कुछ गर्मी तो लाइए। आज शाम जैसे ही आपका ऑफिस से काम खत्म हो, दो चीजें याद करते हुए घर के लिए निकलिए पहला तो यह कि आपको एक सुंदर-सा बुके खरीदना है और दूसरा यह कि बुके बिना किस के नहीं देना है। भला, रूखे-सूखे मूड से भी प्यार जताया जाता है!
सिर्फ तुम
आप दोनों वकिंग हैं और वीकेड को ही आपके पास एक-दूसरे के लिए समय होता है। कोई बात नहीं, आप अपने रिलेशन को वलिटी टाइम देकर स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है। लेकिन एक सॉल्यूशन है कि आप रोज एक-दूसरे से अपनी फीलिंग्स शेयर करें। काम में बिजी रहने के बावजूद एक-दूसरे की केयर करें। अचानक ही आप लंच टाइम या फिर मीटिंग ओवर होने के बाद पार्टनर को फोन करें और हालचाल पूछें। भले ही आपकी लंबी बात न हो, लेकिन आपका एक फोन यह बताने के लिए काफी है कि आपकी जिंदगी में उनकी कितनी अहमियत है। बेशक आप चैटिंग या ई-मेल का सहारा भी ले सकते हैं।
करें टाइम स्पेंड
सचमुच, हग से आप अपने पार्टनर को अपने प्यार की डेप्थ फील करा सकते हैं। अगर बिलीव नहीं है, तो एक बार करके देख लीजिए। आपको अपने पार्टनर को हग करने या फिर उसके साथ टाइम स्पेंड करने के लिए कोई बहाना बनाने की जरूरत नहीं है। पार्टनर का आपके लिए किया एक छोटा-सा काम, ऑफिस से घर वापसी, कोई नॉनवेज या रोमांटिक जोक तमाम ऎसे ऑप्शन हैं, जो आपको हग करने का एक बहाना देते हैं। क्या आपने पब्लिक में कभी अपने पार्टनर को हग किया है? एक बार ट्राई तो कीजिए, यह आपकी लव लाइफ को स्ट्रॉन्ग बनाता है।
काम और टेंशन को लेकर घर ना जाएं
कहते हैं कि काम रोमांस का सबसे ब़डा दुश्मन है। ऎसे में अगर आप एक बेहतर रोमांटिक लाइफ चाहते हैं, तो ऑफिस और घर में बैलेंस बनाएं। जिस तरह आपको ऑफिस में घर के बारे में सोचने की फुर्सत नहीं होती है, उसी तरह घर आकर ऑफिस को भी भूल जाएं। ऑफिस का काम घर पर न लाएं और न ही वहां की टेंशन घर लेकर जाएं। एक बार ऎसा करके देखिए आपकी लव लाइफ बहुत अच्छी चलेगी।
अगर उम्र 35 है
ऎज की इस स्टेज पर आप सबसे ज्यादा बिजी होते हैं और लोग सब कुछ भूलकर बस करियर व पैसे के पीछे भागते हैं। ऎसे में स्ट्रेस व टेंशन होना लाजमी है। इसलिए ऎज पर मत जाइए और अपनी लाइफ को इन्जॉय कीजिए।

Mixed Bag

Ifairer