1 of 1 parts

रिश्तों में उलझनें आने ही न दें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2012

रिश्तों में उलझनें आने ही न दें
रिश्तों में प्यार की मिठास जिंदगीभर बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना, रिश्तों की उलझनों को समय रहते सुलझाना, ताकि आपकी जिंदगी हमेशा मुस्कुराती रहे। एक अनुमान के अनुसार 90 प्रतिशत तलाक के मामलों में पैसा मुख्य वजह रहा है कुछ अध्ययनों से यह बात भी समाने आई है कि जहां पत्नी ज्यादा कमाती है, वहां भी तलाक की दर औसत से ज्यादा होती है।
पैसा :
रिश्ते में तनाव व मतभेद का सबसे ब़डा कारण पैसा होता है। ऎसा इसलिए होता है क्योंकि पैसा अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग चीजों का प्रतीक है। पैसा किसी के लिए पॉवर है तो किसी के लिए कंट्रोल, सिक्योरिटी या प्यार।
समाधान :
  •  पैसे को रिश्ते में बराबरी करने का माध्यम या अधिपत्य जमाने का साधन न मानें।
  • साथ मिलकर निर्णय करें कि किस तरह पैसे का सही उपयोग किया जाए।
  • ज्वाइंट बंैक अकाउंट रखे, ताकि तेरे-मेरे पैसे का सवाल ही न उठे।
  • एक दूसरे से आय, कर्ज, बैंक या क्रे डिट कार्ड स्टेटमेंट न छिपाएं।
  • इंश्योरेस पॉलिसी, इंवेस्टमेंट प्लान आदि पर विचार-विमर्श करें।
  • यदि कपल्स पैसे से जुडें दायित्वों को आपस में शेयर कर लें और पैसा खर्च करते समय एक-दूसरे से सलाह मशविरा लें तो पैसा कभी भी रिश्तों में समस्या नहीं बन पाएगा।
अविश्वास :
आपसी विश्वास रिश्ते की मजबूती का सबसे अहम आधार होता है। आप गलत न भी हों, पर जीवनसाथी से बातें छिपाना उसके विश्वास को तो़डने जैसा ही होता है। आपके किसी व्यवहार की वजह से पार्टनर का संदेह करना, कुछ बातें अनकही रह जाना, गलतफहमियो को दूर न करना आदि बातें अविश्वास को जन्म देती हैं।
समाधान :
  • आप जो कहते हैं, वही करें। किसी तरह की टालमटोल न करें।
  •  यदि घर मे देरी हो रही हो तो अपने पार्टनर को सूचित अवश्य करें और देरी का कारण भी बताएं। क कभी अपने साथी से झूठ न बोलें।
  • बहस या गलतफहमी होने पर अपने साथी की बातें धैर्य से सुने क्योंकि तभी आप जान पाएंगे कि सही और गलत क्या है।
  •  पार्टनर का विश्वास जीतने के लिए आपको भी यह जताना होगा कि आप हमेशा उसके साथ हैं और वह हर छोटी-ब़डी बात आपसे शेयर कर सकता है।

Mixed Bag

Ifairer